Guru Nanak Biography In Small Word, Death
ੴ श्री सतगुरू प्रसादि ऐसा कोई हिंदु धर्म का नहीं है जिसें मुसलमान भी पसंद करते हों, मुसलमान धर्म मे भी कोई ऐसा नहीं है जिसे हिंदु भी पसंद करते हों। लेकिन गुरू नानक देव जी जिन्हें न केवल हिंदु उनके सिख है बल्कि मुसलमान व अन्य धर्म के लोग भी उनके अनुयायी हैं।जब गुरू जी का जन्म हुआ था तो उनके पिता महिता कालू जी ने पंडित को कहा था कि वह हमारे पुत्र का वह नाम रखा जो न तो हिंदुओं को पसंद हो बल्कि मुसलमानों व अन्य को भी पसंद हों। इसलिए उन्होने गुरू जी का नाम नानक रखा। गुरु जी का नाम नानक शब्द के बहुत सारे विद्वानो ने अर्थ किए। नानक — न, अनक जिसके समान दुसरे न हों। एक प्रसिद्ध विद्वान का कथन है कि गुरू नानक देव जी से उनके समय में 3 करोड़ लोग मिले और जितने भी उन्हे मिले वह सभी ही उनके सिख बन गए। गुरू नानक देव जी ने चारों उदासीयां करने के बाद करतारपुर साहिब में आकर रहने लग गए। जहां पर उन्होने अनेकों अज्ञान, अन्याय, व धर्म से दुर हुए व्यक्तिों को ईश्वर से जोड़ा। अंतिम समय एक दिन करतारपुर साहिब में तीन व्यक्ति आए और उन्होने गुरू जी से मिलने की इच्छा व्यक्त की। गुरू जी को जब ...