Guru Nanak & Bhai Lahana Ji(Guru Angad dev)
ੴ श्री सतगुरू प्रसादि गुरू नानक देव जी ने एक बार हाथ मे पत्थर लिया और अपने पास खड़े सभी सिखो से पूछा कि यह क्या हैं? हमारे हाथ मे क्या है? पहले तो सिखों को हैरानी हुई कि गुरू जी के हाथ में तो सिर्फ पत्थर ही है फिर वह क्या पूछ रहे हैं। फिर वहां खड़े सभी सिखों ने कहा कि गुरू जी आपके हाथ में एक पत्थर ही हैं। गुरू जी ने अपने पुत्रों से पूछा कि हमारे हाथ में क्या हैं। उन्होने भी यही उत्तर दिया। उसके बाद गुरू जी ने भाई #लहणा जी से पूछा कि हमारे हाथ में क्या हैं। उन्होने कहा कि गुरू जी, लहणें में इतनी समर्था नहीं है कि वह बता पाए कि गुरू जी आपकें हाथ में क्या—क्या हैं। हर किसी ने तो उनके हाथ में बस #पत्थर ही कहा था लेकिन भाई लहणा ही गुरू जी के चोज को समझ पाया। गुरू जी उससे काफी खुश हुए। #GuruNanakDev #GuruAngadDevJI #Religious Dhan Guru Nanak